एक प्याली शाम की चाय तुम्हारे साथ पीने की ख्वाइश है। ज़रा अपने व्यस्त जीवन में से थोड़ा सा वक्त हमारे लिए भी निकालिए। चाय की चुश्कियों के साथ एक नज़र हमें भी निहारिये। आंखों ही आंखों से बात कीजिए हमारे दिल के जज़्बात क्या है वो भी तो समझ जाइए.. ©Kalpana Srivastava #चाय महज़ MohiTRocK F44