Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमसे बातें करते करते आज मैं नींद से परे हो गया ल

तुमसे बातें करते करते आज मैं नींद से परे हो गया 
लगता है जैसे मेरा मन तुझमें ही अब खो गया !
सितारों की फ़िक्र में चाँद जगता है रात भर
लगता है ओढ़ कर चांदनी अब आसमान सो गया !
आंखे तो मुझे भी लगानी है सुबह की मुलाक़ात के लिए
पाठक अब तू भी सोजा पूरा एशिया सो गया ! Dear
जिंदगी 💕👨
:
बहुत नींद आती है मुझे पर आज नहीं आ रही
जाने किसकी याद बेहद आ रही !
तुमसे बातें करते करते आज मैं नींद से परे हो गया 
लगता है जैसे मेरा मन तुझमें ही अब खो गया !
सितारों की फ़िक्र में चाँद जगता है रात भर
लगता है ओढ़ कर चांदनी अब आसमान सो गया !
आंखे तो मुझे भी लगानी है सुबह की मुलाक़ात के लिए
पाठक अब तू भी सोजा पूरा एशिया सो गया ! Dear
जिंदगी 💕👨
:
बहुत नींद आती है मुझे पर आज नहीं आ रही
जाने किसकी याद बेहद आ रही !