Nojoto: Largest Storytelling Platform

हिटलर एक रात बर्लिन के सबसे प्रसिद्ध सिनेमा घर में

हिटलर एक रात बर्लिन के सबसे प्रसिद्ध सिनेमा घर में गया, 
ये देखने कि जब मेरी तस्वीर आती है तो लोग क्या व्यवहार करते है ।

फिल्म शुरू होने से पहले हिटलर की तस्वीर आई तो
सारे लोग खड़े हो गए और जय जयकार के नारे लगाने लगे ।

हिटलर खड़ा नहीं हुआ, और क्यों खड़ा हो ? 

वो तो खुद हिटलर था ।
मगर ये भूल गया कि वो यहाँ हिटलर बन कर नहीं आया है ।

सभी जय जय कार के नारे लगा रहे थे वो बहुत खुश था ।

तभी बगल के आदमी ने,
जो खड़े होकर जय - जय कार के नारे लगा रहा था,
उसको कंधे पर धक्का दिया और कहा
"खड़ा हो जा भाई अगर उस हरामजादे को पता चल गया
तो तू मुसीबत में पड़ जाएगा ।"

©Vishnuuu X #हिटलर #सिनेमा #अत्याचार
हिटलर एक रात बर्लिन के सबसे प्रसिद्ध सिनेमा घर में गया, 
ये देखने कि जब मेरी तस्वीर आती है तो लोग क्या व्यवहार करते है ।

फिल्म शुरू होने से पहले हिटलर की तस्वीर आई तो
सारे लोग खड़े हो गए और जय जयकार के नारे लगाने लगे ।

हिटलर खड़ा नहीं हुआ, और क्यों खड़ा हो ? 

वो तो खुद हिटलर था ।
मगर ये भूल गया कि वो यहाँ हिटलर बन कर नहीं आया है ।

सभी जय जय कार के नारे लगा रहे थे वो बहुत खुश था ।

तभी बगल के आदमी ने,
जो खड़े होकर जय - जय कार के नारे लगा रहा था,
उसको कंधे पर धक्का दिया और कहा
"खड़ा हो जा भाई अगर उस हरामजादे को पता चल गया
तो तू मुसीबत में पड़ जाएगा ।"

©Vishnuuu X #हिटलर #सिनेमा #अत्याचार