Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारी जिंदगी ने हमको, हर मोड़ पर सदा ही आजमाया है।

हमारी जिंदगी ने हमको, हर मोड़ पर सदा ही आजमाया है।
गैरों से नहीं, अपनों से हमेशा बेइंतहा दर्द ही हमने पाया है।

तूने आकर, जिंदगी को प्यार की खुशबू से महका दिया है
मिटते जा रहे हैं वो घाव सारे, जिन पर तूने मरहम लगाया है।

छोड़ कर अतीत का दामन, तेरे संग-संग आगे बढ़ने लगे हैं।
लगता है जैसे जिंदगी ने हमें फिर जीने का पैगाम सुनाया है।


 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें..🙏

💫Collab with रचना का सार..📖

🌄रचना का सार आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों  को रचना का सार..📖 के प्रतियोगिता:-122 में स्वागत करता है..🙏🙏

*आप सभी 6 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। नियम एवं शर्तों के अनुसार चयनित किया जाएगा।
हमारी जिंदगी ने हमको, हर मोड़ पर सदा ही आजमाया है।
गैरों से नहीं, अपनों से हमेशा बेइंतहा दर्द ही हमने पाया है।

तूने आकर, जिंदगी को प्यार की खुशबू से महका दिया है
मिटते जा रहे हैं वो घाव सारे, जिन पर तूने मरहम लगाया है।

छोड़ कर अतीत का दामन, तेरे संग-संग आगे बढ़ने लगे हैं।
लगता है जैसे जिंदगी ने हमें फिर जीने का पैगाम सुनाया है।


 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें..🙏

💫Collab with रचना का सार..📖

🌄रचना का सार आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों  को रचना का सार..📖 के प्रतियोगिता:-122 में स्वागत करता है..🙏🙏

*आप सभी 6 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। नियम एवं शर्तों के अनुसार चयनित किया जाएगा।