White जिस तरह एक बाग़ को ख़ूबसूरत बनाए रखने के लिए एक बाग़बान की ज़रूरत होती है बिलकुल उसी तरह हम इंसानों को भी एक मुर्शिद की ज़रूरत होती है। जो हमारे दिल के अंदर की गंदगी और बुराइयों को साफ़ करता है और हमारे दिल को एक ख़ूबसूरत बाग़ की तरह ख़ूबसूरत बनाता है। जो हमारी हम से ही पहचान करा कर हमें ख़ुद से रू-ब-रू कराता है। हमें ये समझाता है कि हम कोई और नहीं बन सकते, हम सिर्फ़ हम ही बन सकते हैं। मुक़ाबला दूसरों से नहीं बल्कि ख़ुद से ही करना सिखाता है और हमारे अंदर चल रही हर जंग को ख़त्म कर देता है। हमें हमारी ज़िंदगी का मक़सद समझा कर उस मक़सद को हासिल करने का रास्ता दिखाता है। इसलिए ज़िंदगी में एक मुर्शिद का होना बहुत ज़रूरी होता है और इसलिए नेक और अच्छे लोगों की संगत का होना ज़रूरी होता है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #murshid #Zindagi #Maqsad #nojotohindi #Quotes #2October shayari on life