Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी ज़िंदगी में बस एक तेरी ही कमी है। मुकद्दर में

मेरी ज़िंदगी में बस एक तेरी ही कमी है।
मुकद्दर में इंतज़ार और आँखों में नमी है।

लिखने वाले लिख कर चले गए दास्तां-ए-इश्क़,
हमारी किस्मत की भला कब हमारी रज़ा से बनी है।

जो हो न सका पूरा तू वो एक अदद ख़्वाब मेरा,
कोई खिलता हुआ गुलाब हुआ फिर पर्दानशीं है।

न मंज़र-ए-मोहब्बत टिकता है इन निगाहों में अब,
न सिर पर आसमान है और न पैरों तले सरजमीं है।

कमी तो रह जाएगी तेरे बिना दुनिया की हर शह में,
इस दुनिया की नूर-ए-ख़्वाहिश तुझसे ही तो बनी है। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1103 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
मेरी ज़िंदगी में बस एक तेरी ही कमी है।
मुकद्दर में इंतज़ार और आँखों में नमी है।

लिखने वाले लिख कर चले गए दास्तां-ए-इश्क़,
हमारी किस्मत की भला कब हमारी रज़ा से बनी है।

जो हो न सका पूरा तू वो एक अदद ख़्वाब मेरा,
कोई खिलता हुआ गुलाब हुआ फिर पर्दानशीं है।

न मंज़र-ए-मोहब्बत टिकता है इन निगाहों में अब,
न सिर पर आसमान है और न पैरों तले सरजमीं है।

कमी तो रह जाएगी तेरे बिना दुनिया की हर शह में,
इस दुनिया की नूर-ए-ख़्वाहिश तुझसे ही तो बनी है। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1103 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
akankshagupta7952

Vedantika

New Creator

♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1103 collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।