Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ुदा से अब बस इतनी सी फ़रियाद है, दस्तक मो

ख़ुदा  से  अब  बस  इतनी  सी  फ़रियाद  है,
दस्तक मोहब्बत की  इस दिल को तलाश है।

ना चाहिए  हीरा मोती  सोना चांदी  या गहने,
बस तुम मिल जाओ मुझे  इतनी सी आस है।

एक  दूजे में  खो जाएं  दिल  में ना  प्यास रहे,
मुस्कान चेहरे की तुमसे है तुम्हें ही ये साँस है।

बंध जाएं अटूट बंधन में  बस यही अरमान है,
ये ज़िंदगी  की  डोर  अब  तुम्हारे  ही पास है।

थाम  के  ये  हांथ  शुरू करें  एक  नया  सफ़र,
जिन लम्हों में तुम हो वो लम्हां सबसे खास है। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1010 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
ख़ुदा  से  अब  बस  इतनी  सी  फ़रियाद  है,
दस्तक मोहब्बत की  इस दिल को तलाश है।

ना चाहिए  हीरा मोती  सोना चांदी  या गहने,
बस तुम मिल जाओ मुझे  इतनी सी आस है।

एक  दूजे में  खो जाएं  दिल  में ना  प्यास रहे,
मुस्कान चेहरे की तुमसे है तुम्हें ही ये साँस है।

बंध जाएं अटूट बंधन में  बस यही अरमान है,
ये ज़िंदगी  की  डोर  अब  तुम्हारे  ही पास है।

थाम  के  ये  हांथ  शुरू करें  एक  नया  सफ़र,
जिन लम्हों में तुम हो वो लम्हां सबसे खास है। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1010 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
nishinaik1896

N

New Creator