Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुस्करा की ज़िंदगी फिर नही आनी है, आज मिली है,तो

मुस्करा की ज़िंदगी फिर नही आनी है, 
आज मिली है,तो जी लो यारों  कल की
जानें क्या कहानी है, 
मुस्करा की ज़िंदगी फिर नही आनी है
अंदेशा आज का तो है, कल का जाने
कौन, कब किस रूप में जाना पड़े 
कोई बताता नहीं यहाँ ,बैठे सब है मौन, 
मुस्करा की ज़िंदगी फिर नहीं आनी है, 
आज मिली है,तो जी लो यारों कल की 
जाने क्या कहानी है, अक्सर मन की 
मुराद पूरी नही होती जिंदगी में, गम फिर भी
 मत करना, यारों शुक्र अदा करना उस 
रब का, की इस काबिल बनाया तो सही की 
सोच सकें हम अपने मन कोह, भाग अपना 
जगाया तो सही,मुस्करा की ज़िंदगी फिर 
नहीं आनी है आज मिली है, कल की जानें
 क्या कहानी है दौर भी अजब रंग बदलता है,
 ज़िंदगी भी जिंदगी से कभी डरता है, मौत
 मांगता अपने लिए जो, वो भी मौत आने
 पर डरता है ,ख्वाहिशें जीने की तब बड़ती है, 
जब साँसे कम पड़ने लगती है, इसलिए तो
कहता 
"पथिक" है मुस्करा की ज़िंदगी फ़िर नही 
आनी है, आज मिली है तो जी लो यारों
कल की जानें क्या कहानी है

©पथिक
  #मुस्करा# की...