हे मां इतनी सी बस सुन ले मेरी पुकार मुझे मत देना मोतियों की हार पर मां इन आंखों में कभी अंधेरा मत होने देना हे मां मत देना मुझे धन दौलत पर मां इन होठों को रोटी का निवाला दे देना हे मां मेरी होठों से मुस्कुराहट ले लेना पर मां इन की आंखो में आसूं मत आने देना हे मां मेरी बस इतनी सी बिनती सुन लेना ना खोए इनका मन कभी उम्मीद जलते रहे दिल में एक ज्योति रहे ये सदा खुशनसीब सलामत रखना इन नन्हे से जानो को ना तडपाना इनको रोटी के निवाले को हे मां सुन ले बस इतनी सी पुकार #nojotohindi ,#poetry ,#vichar #vinti