Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे मां इतनी सी बस सुन ले मेरी पुकार मुझे मत देना

हे मां 
इतनी सी बस सुन ले मेरी पुकार
मुझे मत देना मोतियों की हार
पर  मां इन आंखों में कभी अंधेरा मत होने देना 
हे मां
मत देना मुझे धन दौलत 
पर मां इन होठों को रोटी का निवाला दे देना 
हे मां
मेरी होठों से मुस्कुराहट ले लेना 
पर मां इन की आंखो में आसूं मत आने देना 

हे मां मेरी बस इतनी सी बिनती सुन लेना
ना खोए इनका मन  कभी उम्मीद 
जलते रहे दिल में एक ज्योति 
रहे ये सदा खुशनसीब
सलामत रखना इन नन्हे से जानो को 
ना  तडपाना इनको रोटी के निवाले को
हे मां सुन ले बस इतनी सी पुकार #nojotohindi ,#poetry ,#vichar #vinti
हे मां 
इतनी सी बस सुन ले मेरी पुकार
मुझे मत देना मोतियों की हार
पर  मां इन आंखों में कभी अंधेरा मत होने देना 
हे मां
मत देना मुझे धन दौलत 
पर मां इन होठों को रोटी का निवाला दे देना 
हे मां
मेरी होठों से मुस्कुराहट ले लेना 
पर मां इन की आंखो में आसूं मत आने देना 

हे मां मेरी बस इतनी सी बिनती सुन लेना
ना खोए इनका मन  कभी उम्मीद 
जलते रहे दिल में एक ज्योति 
रहे ये सदा खुशनसीब
सलामत रखना इन नन्हे से जानो को 
ना  तडपाना इनको रोटी के निवाले को
हे मां सुन ले बस इतनी सी पुकार #nojotohindi ,#poetry ,#vichar #vinti
saumyagupta8322

saumya

New Creator