Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी किसी का करेक्टर असेसिनेट नही करना चाहिए क्योंक

कभी किसी का करेक्टर असेसिनेट नही करना चाहिए क्योंकि इससे हमारा ध्यान दूसरे व्यक्ति की कमयों व बुराईयों में ही जाता है जिससे निंदा जन्म लेती है और उससे ईर्ष्या व क्रोध और अहं जन्म ले लेता है जिससे उस व्यक्ति के अवगुन सम्भवत समय अंतराल के बाद अपने मे भी आने लगते हैं क्योंकि करेक्टर असेसिनेट करके हम उस व्यक्ति का नुकसान करते हैं वाणी मन वचन कर्म से तो उसकी बद्दुआओ के साथ उसके अवगुन भी समय पा कर हमारे में आ जाते।। भरोसा करके धोखा खा लो पर धोखा मत दो न ही कैरेक्टर असेसिनेट करो समय अन्तराल के साथ आपकी अच्छाई बुरा करने वाले को हमेशा याद रहेगी और उसकी आत्मा उस अच्छाई के बदले में बुराई करने पर हमेशा जिनझुरती रहेगी अंदर ही अंदर से।।🙏

©Biikrmjet Sing #characterassasination
कभी किसी का करेक्टर असेसिनेट नही करना चाहिए क्योंकि इससे हमारा ध्यान दूसरे व्यक्ति की कमयों व बुराईयों में ही जाता है जिससे निंदा जन्म लेती है और उससे ईर्ष्या व क्रोध और अहं जन्म ले लेता है जिससे उस व्यक्ति के अवगुन सम्भवत समय अंतराल के बाद अपने मे भी आने लगते हैं क्योंकि करेक्टर असेसिनेट करके हम उस व्यक्ति का नुकसान करते हैं वाणी मन वचन कर्म से तो उसकी बद्दुआओ के साथ उसके अवगुन भी समय पा कर हमारे में आ जाते।। भरोसा करके धोखा खा लो पर धोखा मत दो न ही कैरेक्टर असेसिनेट करो समय अन्तराल के साथ आपकी अच्छाई बुरा करने वाले को हमेशा याद रहेगी और उसकी आत्मा उस अच्छाई के बदले में बुराई करने पर हमेशा जिनझुरती रहेगी अंदर ही अंदर से।।🙏

©Biikrmjet Sing #characterassasination