छलकाए होंगे कुछ ही अश्रु तुमने सर्वस्व तो ना खोया होगा हार की निराशा में एक बीज जीत का भी बोया होगा.. देखा होगा स्वप्नों का बल जब पसीने ने धरा को भिगोया होगा तुमने भी प्रायः उन्मादों में फिर आशाओं को पिरोया होगा.. डगमगाकर जीवन रण में गिरकर उठे होगे तुम क्षण में काँधे पर रख जरूरतों का झोला कई बार अभिलाषाओं को ढ़ोया होगा.. तो आज हार मान क्यों बैठ गए तुम तनी रस्सी सेे ऐंठ गए तुम देख राह विपत्ती की पार करने से क्यों झेंप गए तुम.. पहले भी समय ऐसा आया होगा तुमने धूल से जब मस्तक धोया होगा प्रबल विश्वास लिए जो चलोगे तुम पार हर बाधा करोगे तुम काँटो के पथ के बाद ईश्वर ने रास्ता फूलों का भी संजोया होगा.. तुमने सर्वस्व तो ना खोया होगा!! -KaushalAlmora #उम्मीद #motivation #जीवन #रण #yqdidi #yqbaba #life #विश्वास PC: HD wallpaper app