Nojoto: Largest Storytelling Platform

लिपटी हूँ तेरी यादों की सतरंगी चुनर से, हर रंग में

लिपटी हूँ तेरी यादों की सतरंगी चुनर से,
हर रंग में एक नायब किस्सा है,
सोचो तो कुछ भी नहीं ये पर समझूं तो,
मेरी ज़िन्दगी का ये लाजवाब हिस्सा है।

©Pushpa Sharma "कृtt¥"
  #tumaurmain #लिपटीहूँ #तुम्हारीयादों #चुनरसे #नोजोटोराइटर्स #नोजोटोहिन्दी