देश में कुछ चंद जयचंद जैसे चाटुकार पैदा हो गए. दुर्भाग्यवश वो देश के सलाहकार हो गए. उनमें घमंड इतना भर गया कि देश में हाहाकार हो गए. उन्हें लगने लगा कि देश के सच्चे सलाहकार मर गए. वह भूल गए इस मिट्टी को जहां चाणक्य पैदा हुए थे. अकेले ही अपने दम पर पूरा साम्राज्य खड़ा कर दिए था. #indianarmy #loveindia