Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओ कभी फुर्सत में तुम एक यात्रा करेगे हम कुछ पल

आओ कभी फुर्सत में तुम
 एक यात्रा करेगे  
हम कुछ पल ठहरकर वर्तमान में जिंदा रहेगे 
बेशक आज भी बेचेनी नही है तुमको मुझसे रूबरू होने की 
लेकिन बेरंग ही हम मिजाज मौसम का सहेगे  
तुम आकर चली जाना मैं रोकूगा नही बस एक बार दो किनारो पर बैठकर एकदूसरे को नजरअंदाज करेगे 
तुम अजनबी होकर पूछना कौन हूँ मैं  
इस  बार  कुछ अलग ढंग से  मैं टालूगा 
छुकर तुम्हारी हथेलिओ को सिक्का उछालूगा
  ठंडी हवा सा हूँ मैं  बस तेरे गालो को महसूस करके लौट जाऊगा  
 
 #NojotoQuote
आओ कभी फुर्सत में तुम
 एक यात्रा करेगे  
हम कुछ पल ठहरकर वर्तमान में जिंदा रहेगे 
बेशक आज भी बेचेनी नही है तुमको मुझसे रूबरू होने की 
लेकिन बेरंग ही हम मिजाज मौसम का सहेगे  
तुम आकर चली जाना मैं रोकूगा नही बस एक बार दो किनारो पर बैठकर एकदूसरे को नजरअंदाज करेगे 
तुम अजनबी होकर पूछना कौन हूँ मैं  
इस  बार  कुछ अलग ढंग से  मैं टालूगा 
छुकर तुम्हारी हथेलिओ को सिक्का उछालूगा
  ठंडी हवा सा हूँ मैं  बस तेरे गालो को महसूस करके लौट जाऊगा  
 
 #NojotoQuote