"सपना बस इतना है अमावस्या के अंधेरे को चीर कर चाँद "पूनम" का बनना है हो कितना भी फिर अंधेरा मुझे अपनी चमक से चमकना है.... ✍🏻Poonam Bagadia "Punit" "सपना बस इतना है तारों पर चलकर एक सितारा बनना है हो कितना भी अंधेरा मुझे अपनी चमक से चमकना है बनकर एक पहचान चाँद सी अपने लक्ष्य शिखर तक जाना है रख कर कदम बदलो पर खुद को खुद से पाना है शब्दों के पंख लगा कर आसमान में उड़ना है हो हर दिल मे लफ़्ज़ मेरे एक चाहत का धुआं उठाना है हूँ प्यासी आज बूँद मैं कल लफ्ज़- ऐ- दरिया छलकना है सपना बस इतना है अमावस्या के अंधेरे को चीर कर चाँद "पूनम" का बनना है