Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओ बच्चों अप्रैल फूल मनाते हैं, आज किसी को बेवकूफ़

आओ बच्चों अप्रैल फूल मनाते हैं,
आज किसी को बेवकूफ़ बनाते हैं..!
कोई बुरा ना माने ऐसे अप्रैल फूल मनाना,
खूब हँसना और दूसरों को भी हँसाना..!!
होशियार रहना कोई तुम्हें न बनाये उल्लू ,
खूब हँसे वह तुम्हें बना के बुद्धू..!
1अप्रैल को यह सब चलता हैं,
दोस्त दोस्त को उल्लू बनाकर हँसता हैं..!!
जो ज्यादा शरीफ हो वहीं फँसता है,
शैतानी करने वाला बच्चा तो हँसता है..!
आज के दिन तुम अपनी शराफत छोड़ देना,
बुद्धू बनाने वालों का भ्रम तोड़ देना..!!
आज तुम अपने दिमाग के घोड़ो को दौड़ाना..!
शैतानी करने वाले बच्चे को पहले अप्रैल फूल बनाना..!!

©Rajendra Prasad Dohare
  #AprilFool2023