Nojoto: Largest Storytelling Platform

हैलो,,, क्या हाल है यार ?? और सुनाओ कुछ! अपने लिए

हैलो,,,
क्या हाल है यार ??
और सुनाओ कुछ!
अपने लिए वक्त निकाला करो यार,,,,बस सारा दिन काम ही काम,,,, विशु के चिंता भरे शब्दो से मेरे होठ मानो पंखुड़ी की तरह खिल उठे।
छोड़ो ना ये सब विशु,,,,,,
एक दिन एक वक्त  हमारा भी होगा पूरा दिन सिर्फ मेरा सिर्फ मेरा,,,,।
 पता है विशु कुछ लिखने के लिय मन का शांत होना स्वभाव का विचारात्मक होना वैसे ही ज़रूरी है जैसे विवेक और धैर्य के साथ साथ एकाग्रता का होना,,,,,,, सो ये सब नहीं है मेरे पास  इन दिनों,,,।
आजकल तो मेरा छत पर जाना पेड़ो को देखना भी नहीं हो पाता,,,, यहां तक की मेरी  छोटी कुर्सी को भी तुम्हारी तरह इंतजार रहता है,,,,।
हां पर एक दिन सबके इंतजार ख़त्म होंगे,,,,,!
पता है!,,,, मैं लिखूंगी एक नई  गजल या कविता जिसमें तुम,मैं, पेड़,बालकनी, और मेरे प्यारे तोते सबको लिखना है मुझे,,,,,।
एक दिन ऐसा होगा जिसमे मैं,तुम,मेरी छोटी कुर्सी, बालकनी, कागज़, स्याही,कलम,और मेरे शब्द सब एक साथ होंगे,,,,,,,,,,।
यही मेरे लिए खुशी के पल होंगे,,,,,,,,!!!!!✍️✍️✍️✍️✍️💜💛💜💛💜💛💜💛 
     
                                     #vermafeelings✍️

©Gunjan
  एक प्यारा शुभचिंतक
#दिल_की_कलम_से 
#sayri_k_alfaz 
#सायरी_दिल_से ❤️
gunjan9900755873913

Gunjan

New Creator

एक प्यारा शुभचिंतक #दिल_की_कलम_से #sayri_k_alfaz #सायरी_दिल_से ❤️ #Poetry #vermafeelings✍️

131 Views