जान बात-बात में तुम, यूं मुस्कुराया मत करो........ ख़्वाबों-खयालों में अब, हमारे तुम आया न करो...... पढ़ते है ग़ज़ल हम जब, महफ़िल में तुम्हें देखकर..... सबके सामने तुम फ़िर, यूं पलकें झुकाया न करो..... ©Poet Maddy जान बात-बात में तुम, यूं मुस्कुराया मत करो........ #Dear#Conversation#Smile#Dream#Thought#Read#Gazal#Gathering#Eyelid........