#संक्रमण एक बड़ी बीमारी है हसी और मेरा मानना है हॅसने की बीमारी सबको रहे हर इंसान को एक मजाकिया इंसान के इर्द गिर्द रहना चाहिए, ताकि हसी का संक्रमण तेजी से फैले.... #शोध बतलाते है करीबी रिश्तो को हसी से बांधा जाये वो बहुत मजबूत रहते है हसी में एक खिचाव है.....जो आपको दूरी के करीब ले जाता...... किसी के दिल में जगह बनाने का एक मात्र जरिया हसी है, क्युंकि जो लोग हॅसते हँसाते है उनके लोग तमाम बुराइयाँ भूल जाते.... प्रेम के निर्माण का मुख्य श्रोत हसी है..... ©Mallika #Nature