Nojoto: Largest Storytelling Platform

Red sands and spectacular sandstone rock formation

Red sands and spectacular sandstone rock formations वक़्त गर  साथ  देता ,किस्मत  मेरी  भी बुलंद होती,
ख्वाहिशें सर उठाकर जीती, हालत न मेरी तंग होती,

ना   डराते    अँधेरे ,   यूँ    रोज    आकर   रातों को,
चाँद दामन  में होता , और   रोशनी  मेरे   संग होती,

ज़िन्दगी   होती    मिरी , कुछ   यूँ  चराग़ों   से रोशन,
मेरी नज़रों की चमक  देखकर ,चाँदनी भी दंग होती,

जीने के  लिए मुफ़लिसी का,   ज़हर ना पीना पड़ता,
मिलती मेरे हिस्से की ख़ुशी ,ये ज़िन्दगी मस्त मलंग होती,

रोज   लड़ता  हूँ   मुक़द्दर  से मैं  ,मुक़द्दर बनाने को,
होती जो लकीर किस्मत की, ना किस्मत से जंग होती।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #वक़्तगरसाथदेता
#पूनमकीक़लमसे 
#नोजोटोकविता