ना जाने क्यों, खुद में ही कहीं गुम हुआ जा रहा हूं मैं ना जाने क्यों, सिमटते जा रहे लफ्ज़ मेरे मुझमें ही ना जाने क्यों, किसी और के कुछ सवाल हैं इस बेचैन से दिल में ना जाने क्यों, इस दौर से गुजर रहा हूं मैं ना जाने क्यों, ना जाने क्यों... #lafz #sawal #najaanekyun #hindi #yqdidi #like #follow #tarunvijभारतीय