वो बदल गया है मगर बुरा नहीं है....... बस अब सब कुछ पहले सा नही है.......... वो बचपन में मेरी हर बात मानता था...... पूछना तो दूर वो अब कुछ बताता नही हैं........ मैं अक्सर सोचा करती थी कहूँगी जो उस से सारी बातें छोटा वो समझेगा नही....... बड़ा तो वो हो गया है मगर समझेगा वो कैसे जो सु्नने का पास उसके वक़्त ही नहीं है......... सोचा जो मिलेगे तो साथ बचपन की याद होगी हंसी ठहाको की बरसात होगी........ मैं अब भी इंतजार करती हूँ उस का बचपन वाले उसी मोड पर ऊलझा हैं वो नए दोस्तो मे इस कदर पुराने की तरफ देखता ही नहीं है ............ वो बदल गया है मगर बुरा नहीं है....... बस अब सब कुछ पहले सा नही है......... #pahle_sa_nahi #pahle_sa_nahi #Chanchal_mann #hindinojoto