बाहरी शरीर को अन्य रंगों से रंगना... लेकिन इस काया के भीतर अपने मन को सफेद रंग की तरह सरल बनाना क्योंकि सफेद रंग खुद को हर रंग में रंगने की क्षमता रखता है और अपने मन को काले रंग की तरह गंभीर बनाना क्योंकि काला रंग अपने भीतर हर रंग को छुपाने की क्षमता रखता है... बरसाओ होली के रंग "नोजोटो" के संग....... 🖋किरण चोपड़ा ©Hiyan Chopda #WForWriters #nojotohindi #Holi #hindiquotes #Nojoto #HoliKeDin Priya dubey