Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब ना होगी बाते लम्बी तेरे से अब ना होगी शिकायतें

अब ना होगी बाते लम्बी तेरे से 
अब ना होगी शिकायतें तेरे से
अब हम खामोश ही रहेगे सनम
अब ना होगी बाते मेरे  से

अब देखना बदल जायेगे हम भी 
अब तेरे जैसे हो जायेगे हम भी
जब देखोगे हमे नजर आयोगे तुम खुद ही
फिर सोचना हम कैसे बदल गये खुद ही 

कितना चाह था मैने ,तुझे क्या पता
तुझे जाहीर ना कर सके यही थी मेरी खता
बाते बनाना ना सिख सके हम भी
इश्क़ जताना ना सिख सके हम भी!!

©Bh@Wn@ Sh@Rm@ 
  #हम् भी Ub Raj Mirza raj Deepak Dilwala Ehsaas"(ˈvamˌpī(ə)r)"Radio  Mr Ismail Khan