वो रोज तेरा किताबों में छुपा के गुलाब लाना वो रोज तेरी Scooty का मेरी bike से race लगाना उस दिन हजारों में मेरी नजरों का तेरे चेहरे पर पूर्ण विराम लग जाना हमें तो है खबर, परन्तु तुम बताओ वो प्यार नहीं तो क्या था..?? सुरमें से सजी तिरछी नजरो से रोज तीर लगाना मेरा ही इंतजार करना और सखियों को मुझे ही बेगाना बताना मेरी facebook पर आकर request भी भेजने की चाह रखना और attitude भी दिखाना हमें तो है खबर, परन्तु तुम बताओ वो प्यार नहीं तो क्या था..?? प्रेम विडंबनाओं से भरा हुआ है। अपनी कहानी साझा करें। #प्यारनहींथा #collab #yqdidi ... * अपनी रचना को सफ़ाई से लिखें। टेक्स्ट को शीर्षक के नीचे से शुरू करें। #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqbaba #love #college