Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक आवारा से बादल ने, अश्कों से बहते

इक आवारा से बादल ने,
               अश्कों से बहते काजल ने,
इक धुन पे बजती पायल ने,
                हमको घायल कर डाला,
हाय!इक बेचारे घायल ने..!!

के साँझ ढ़ले वो आएगा,
                फिर कोई गीत सुनाएगा,
मन मेरा झूमता जायेगा,
                रख के उसकी गोद में सर,
फिर दिल "मतवाला" हो जायेगा..!!  #udquotes #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqbhaijan #yqquotes #घायल #बादल
इक आवारा से बादल ने,
               अश्कों से बहते काजल ने,
इक धुन पे बजती पायल ने,
                हमको घायल कर डाला,
हाय!इक बेचारे घायल ने..!!

के साँझ ढ़ले वो आएगा,
                फिर कोई गीत सुनाएगा,
मन मेरा झूमता जायेगा,
                रख के उसकी गोद में सर,
फिर दिल "मतवाला" हो जायेगा..!!  #udquotes #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqbhaijan #yqquotes #घायल #बादल
uttamdixit7701

Uttam Dixit

New Creator