इक आवारा से बादल ने, अश्कों से बहते काजल ने, इक धुन पे बजती पायल ने, हमको घायल कर डाला, हाय!इक बेचारे घायल ने..!! के साँझ ढ़ले वो आएगा, फिर कोई गीत सुनाएगा, मन मेरा झूमता जायेगा, रख के उसकी गोद में सर, फिर दिल "मतवाला" हो जायेगा..!! #udquotes #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqbhaijan #yqquotes #घायल #बादल