Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुनगुनाते आता है फिर भी कानों को चुभ जाता है जब दा

गुनगुनाते आता है फिर भी कानों को चुभ जाता है
जब दाँव उसका लग जाता है खून चूस जाता है
फायदा उठाना मौसम और परिस्थितियों का
कोई उससे सीखे
मजबूरी में तो गाल पर भी बैठ जाता है
गुनगुनाते आता है
गुडनाइट आलआउट जैसे कई उसके नाम की खाते हैं
कछुआ छाप और कागज जलाकर धूनी रमाते है
ईश्वर को भी जिसने नहीं लगाई अगरबत्तीयां
वो भी जलाकर गोल गोल घुमाते हैं
नन्हीं सी जान पर रैकेट भी चलाते हैं
एक ही थप्पड़ में जन्नत की सैर कराते हैं
बिचारा
गुनगुनाते आता है
 #snehlata #yqdidi #shabdanchal #hindi #mosquito #मच्छर #humour
गुनगुनाते आता है फिर भी कानों को चुभ जाता है
जब दाँव उसका लग जाता है खून चूस जाता है
फायदा उठाना मौसम और परिस्थितियों का
कोई उससे सीखे
मजबूरी में तो गाल पर भी बैठ जाता है
गुनगुनाते आता है
गुडनाइट आलआउट जैसे कई उसके नाम की खाते हैं
कछुआ छाप और कागज जलाकर धूनी रमाते है
ईश्वर को भी जिसने नहीं लगाई अगरबत्तीयां
वो भी जलाकर गोल गोल घुमाते हैं
नन्हीं सी जान पर रैकेट भी चलाते हैं
एक ही थप्पड़ में जन्नत की सैर कराते हैं
बिचारा
गुनगुनाते आता है
 #snehlata #yqdidi #shabdanchal #hindi #mosquito #मच्छर #humour
pramods6281

PS T

New Creator