है जगत उजियारा अटल तारा भारत माँ का एक सितारा जन्म हुआ एक बड़े दिन को बड़ा दिल रखने वाला एक सितारा जाति धर्म सत्ता दल से ऊपर सोचने वाला एक सितारा युद्ध हो या शांतिकाल हो शुद्ध विचारों का एक पिटारा अटल है आज भी अटल तारा दुनिया का एक बड़ा सितारा #कविता #अटलजी #poetry #poems #today