#RIPPriyankaReddy फिर एक किस्सा आया बलत्कार का अखबार में फिर एक शामा बुझ गई फैला अंधेरा घर बार में ।। एक एक कर के हवस का शिकार बनती जाती हैं एक कर के बेटियां लुटती हैं लूटी जाती हैं ।। ये रस्में ए हैवानियत ना अब रोके से रुकता है मुल्क के हालात पर दरअसल दिल दुखता है ।। बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ बात अब लगती पुरानी है दरिंदों की नज़र से अब तो पहले बेटी बचानी है मज़हब से गर्ज़ नहीं यहां आबरू की बात हो हो दरिंदों को फांसी यहां इंसाफ की बात हो। कुछ ऐसा मुल्क का निज़ाम बनाया जाए। औरतों को जहां डर ना हो ऐसी मर्द की ज़ात हो। #RIPPriyanka #nojotohindi #nojotonews