Nojoto: Largest Storytelling Platform

हँसकर दिखाना। उसको किसी और के साथ देखना, फिर भी म

हँसकर दिखाना।
उसको किसी और के साथ देखना, 
फिर भी मुस्कराना।
अपने आसुंओं को,
यूँ अचानक भूल जाना।
अपने टूटे दिल को अनदेखा करके,
किसी और की खुशी में खुश होकर दिखाना।
खुदको भूल जाना, 
और फिर से सबको हँसके दिखाना।
 जीवन में हर बात आसान कहाँ होती है। 
लेकिन इंसान का हौसला, जो कुछ आसान रहने भी नहीं देता।

क्या है आपका क़िस्सा? #आसानतोनहींथा
#collab करें #yqdidi के साथ।
 #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #tumnahisamjhogi
हँसकर दिखाना।
उसको किसी और के साथ देखना, 
फिर भी मुस्कराना।
अपने आसुंओं को,
यूँ अचानक भूल जाना।
अपने टूटे दिल को अनदेखा करके,
किसी और की खुशी में खुश होकर दिखाना।
खुदको भूल जाना, 
और फिर से सबको हँसके दिखाना।
 जीवन में हर बात आसान कहाँ होती है। 
लेकिन इंसान का हौसला, जो कुछ आसान रहने भी नहीं देता।

क्या है आपका क़िस्सा? #आसानतोनहींथा
#collab करें #yqdidi के साथ।
 #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #tumnahisamjhogi
sameergupta1075

Sameer Gupta

New Creator