अज़नबी होकर भी कोई अपना सा लगता है। हक़ीक़त होकर भी कोई सपना सा लगता है। आँखें बंद कर लेता हूँ तो बस तुम ही तुम हो! वो मुझे खुली आँखों से भी ख़्वाब दिखता है। ♥️ Challenge-765 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।