4 धागे रेशम के सरहद पर भी पहुंचा देना कई भाई बैठे हैं उनको बहना की याद दिला देना आज लड़ रहे वह तुम्हारी रक्षा के लिए उनकी रक्षा के लिए दुआ पढ़ लेना 4 धागे रेशम के सरहद पर भी पहुंचा देना कईयों ने तो आने का सोचा पर उनका कर्तव्य बड़ा था देश सुरक्षा का कहीं बचा रहे तुम जैसी ही बहनों की जान कई निभा रहे हैं आज भी राखी का मूल्य छोड़ कर अपने तीज-त्योहार बचा रहे देश का मान इस राखी पर भेज देना उनको थोड़ा सा सम्मान रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं