Nojoto: Largest Storytelling Platform

"अब याद नहीं" मुझको वो रात जब तुम थे साथ हाथों म

"अब याद नहीं" 

मुझको वो रात जब तुम थे साथ
हाथों में डाल हाथ करते थे बात
ऐसे जाने कितने ही सहमे से जज़्बात
अब याद नहीं

वो तेरी खिलखिलाती मुस्कान
वो होना तेरा छोटी सी बात पर परेशान
वो पल-पल बदलते तेरे मिजाज जो करते थे हैरान
अब याद नहीं

दोनों हाथों से मेरे गालों को छू जाना 
मुझको अपनी खूबसूरत सी दुनिया बताना
फिर एक दिन यूँ तन्हा अकेले कर जाना 
अब याद नहीं 

चलो अब जाने देता हूँ 
कोई बात नहीं 
वैसे भी तुम्हारे इस पागल को 
अब कुछ याद नहीं.... #यादनहीं #yqchallenge #yqdidi #yqdidichallenge #yqbaba #decemberdiaries #vineetvicky #love
"अब याद नहीं" 

मुझको वो रात जब तुम थे साथ
हाथों में डाल हाथ करते थे बात
ऐसे जाने कितने ही सहमे से जज़्बात
अब याद नहीं

वो तेरी खिलखिलाती मुस्कान
वो होना तेरा छोटी सी बात पर परेशान
वो पल-पल बदलते तेरे मिजाज जो करते थे हैरान
अब याद नहीं

दोनों हाथों से मेरे गालों को छू जाना 
मुझको अपनी खूबसूरत सी दुनिया बताना
फिर एक दिन यूँ तन्हा अकेले कर जाना 
अब याद नहीं 

चलो अब जाने देता हूँ 
कोई बात नहीं 
वैसे भी तुम्हारे इस पागल को 
अब कुछ याद नहीं.... #यादनहीं #yqchallenge #yqdidi #yqdidichallenge #yqbaba #decemberdiaries #vineetvicky #love