Nojoto: Largest Storytelling Platform

उनसे एक बार मिलना हो जाये तो सब हो जाये जो बताना ह

उनसे एक बार मिलना हो जाये तो सब हो जाये
जो बताना है वो कहना हो जाये तो सब हो जाये

जिस तरह से ये पलो की सदिया गुजार रहे है
एक बार अब मरना हो जाये तो सब हो जाये 

बादल सोचकर दौड़े थे ये जवानी धुँआ निकली
फिर एक बार बचपना हो जाये तो सब हो जाये

आधी रात को सिर्फ खाना गर्म करने जागती थी माँ
उस जैसा कोई मेरा दीवाना हो जाये तो सब हो जाये

महफ़िल में मन भी नही है शाम भी गुजारनी है
कहीँ थोड़ा सा वीराना हो जाये तो सब हो जाये

तरस रही है बूंद-बूंद पानी को खेत में धान की फसल
अब बादलों का आना जाना हो जाये तो सब हो जाये

जनाजे का आखरी शख्श देर तक रोता रहे सूरज
जिंदगी में इतना कमाना हो जाये तो सब हो जाये #badal #dhua #mahfil
उनसे एक बार मिलना हो जाये तो सब हो जाये
जो बताना है वो कहना हो जाये तो सब हो जाये

जिस तरह से ये पलो की सदिया गुजार रहे है
एक बार अब मरना हो जाये तो सब हो जाये 

बादल सोचकर दौड़े थे ये जवानी धुँआ निकली
फिर एक बार बचपना हो जाये तो सब हो जाये

आधी रात को सिर्फ खाना गर्म करने जागती थी माँ
उस जैसा कोई मेरा दीवाना हो जाये तो सब हो जाये

महफ़िल में मन भी नही है शाम भी गुजारनी है
कहीँ थोड़ा सा वीराना हो जाये तो सब हो जाये

तरस रही है बूंद-बूंद पानी को खेत में धान की फसल
अब बादलों का आना जाना हो जाये तो सब हो जाये

जनाजे का आखरी शख्श देर तक रोता रहे सूरज
जिंदगी में इतना कमाना हो जाये तो सब हो जाये #badal #dhua #mahfil