White हम उनके इनकार को इज़हार समझ बैठे उनको अपनी ज़िन्दगी का यार समझ बैठे वोह मुस्करे थे जरूर हमको देख कर हम उनकी हसीं को प्यार समझ बैठे हम मोहब्बत को उम्र भर का इंतज़ार समझ बैठे वोह कहीं और अपना दिल बेक़रार कर बैठे अक्सर आती हैं उनकी याद चाँद की रातों में हम चाँद को ही अपने महबूब का दीदार समझ बैठे इश्क़ में ना जाने कैसी भूल कर बैठे एक मुलाक़ात को ज़िन्दगी भर का साथ समझ बैठे वोह खुश हैं किसी और की बाहों में आज कल नज़रों से नज़रें के मिलन को मोहब्बत का इकरार समझ बैठे अब अकेले है कोई ग़म नहीं इश्क़ की दुनिया में कोई किसी से कम नहीं दुःख बस इस बात का हैं हम अपने सनम को सारा संसार समझ बैठे 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji 💝💝 महबूब की परछाई 💝💝 💝💝 महबूब की बेवफाई 💝💝 #Sad_Status #Sethiji #9Sept #Trending #ishq