Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना रख किसी से इतनी उम्मीद कि तेरी उम्मीद ही तेरे

ना रख किसी से इतनी उम्मीद 
कि तेरी उम्मीद ही तेरे दर्द का कारण बन जाए

 अपने जख्मों पर तू खुद ही मरहम लगा 
उम्मीद ना कर कि कोई और लगाएगा 

दुनिया है प्यारे मुट्ठी में नमक लिए घूमते हैं लोग
 तेरे जख्मों पर कोई नमक छिड़क जाएगा

 संभल कर चलना सीख ले
 फासले भी जरूरी है
 अपने और लोगों के बीच

 जो ज्यादा करीब आएगा
 वही तेरी पीठ में छुरा घोंप जाएगा ना रख किसी से उम्मीद दुनिया है प्यारे....#bobby_sadeyes #merayalfaz #2words #Memories #Pod #igpoetry #igpoet #bobby_deadrose
ना रख किसी से इतनी उम्मीद 
कि तेरी उम्मीद ही तेरे दर्द का कारण बन जाए

 अपने जख्मों पर तू खुद ही मरहम लगा 
उम्मीद ना कर कि कोई और लगाएगा 

दुनिया है प्यारे मुट्ठी में नमक लिए घूमते हैं लोग
 तेरे जख्मों पर कोई नमक छिड़क जाएगा

 संभल कर चलना सीख ले
 फासले भी जरूरी है
 अपने और लोगों के बीच

 जो ज्यादा करीब आएगा
 वही तेरी पीठ में छुरा घोंप जाएगा ना रख किसी से उम्मीद दुनिया है प्यारे....#bobby_sadeyes #merayalfaz #2words #Memories #Pod #igpoetry #igpoet #bobby_deadrose