ज़िंदगी में आए थे तुम, खुशियों की बहार लेकर....... हमने भी मुस्कुराना सीखा, तुमसे खुशियाँ उधार लेकर.... जीते जी जन्नत का हमने, हसीन नज़ारा देख लिया....... इतने सारे लोगों के बीच, तुमसा कोई प्यारा देख लिया... ©Poet Maddy ज़िंदगी में आए थे तुम, खुशियों की बहार लेकर....... #Life#Happiness#Learn#Borrow#Heaven#Beautiful#Peoples#Lovely...........