Nojoto: Largest Storytelling Platform

डूबा हूं तेरे इश्क में की दिल कहीं और लगता नहीं आ

डूबा हूं तेरे इश्क में की दिल कहीं और लगता नहीं 
आंखों में तु बसी है ऐसी की नजर कोई आता नही
मुश्किल है सनम तेरे बिना इस दुनियां में जी पाना
ऐसा हुआ है मेरा हाल की समझ में कुछ आता नही
यू तो पिया है मेरी जान मैने भी जाम पहले कई बार
लेकिन तुने नजरों से पिलाया ऐसा कोई पिलाता नहीं
उड़ गई हैं निंदे मेरी लुट लिया है तुने चेन मेरे मन का
रहम कर जालिम इतना  कोई किसी को सताता नहीं
कर रहा हूं सजदे तेरे दर पर ओ मेरी हसीन जानेमन
सुन लें बात मेरी क्या तुझे भी मेरा ख्याल आता नही
कितना मुश्किल है तेरी इस खामोशी को समझ पाना
तेरा कोई जवाब मिलता नहीं और में समझ पाता नहीं

©Sukhram Solanki 👉https://bit.ly/3Vp7P1M👈
#SukhramSolanki
डूबा हूं तेरे इश्क में की दिल कहीं और लगता नहीं 
आंखों में तु बसी है ऐसी की नजर कोई आता नही
मुश्किल है सनम तेरे बिना इस दुनियां में जी पाना
ऐसा हुआ है मेरा हाल की समझ में कुछ आता नही
यू तो पिया है मेरी जान मैने भी जाम पहले कई बार
लेकिन तुने नजरों से पिलाया ऐसा कोई पिलाता नहीं
उड़ गई हैं निंदे मेरी लुट लिया है तुने चेन मेरे मन का
रहम कर जालिम इतना  कोई किसी को सताता नहीं
कर रहा हूं सजदे तेरे दर पर ओ मेरी हसीन जानेमन
सुन लें बात मेरी क्या तुझे भी मेरा ख्याल आता नही
कितना मुश्किल है तेरी इस खामोशी को समझ पाना
तेरा कोई जवाब मिलता नहीं और में समझ पाता नहीं

©Sukhram Solanki 👉https://bit.ly/3Vp7P1M👈
#SukhramSolanki