माना की ये दुनियां नही खयाबा काटें मिट्टी के ढेर लगे हैगर चाहत खुशबू गुलाबों की है तो रूहे गुलाब बनानहोंगा। मालिक ये बगिया ..काटें तो नहबनाता... हर रूह को प्यार से रूहे गुलाब बनाना होंगा। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ख़याबाँ" "KHayaabaa.n" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है फूलों का बिस्तर, कियारी, बाग़ एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है flower bed. अब तक आप अपनी रचनाओं में कियारी, बाग़ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ख़याबाँ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण - जहाँ तेरा नक़्श-ए-क़दम देखते हैं ख़याबाँ ख़याबाँ इरम देखते हैं