Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिन्दगी का फ़लसफ़ा हैं अजीब, सबको आना चाहिए। जंग म

जिन्दगी का फ़लसफ़ा हैं अजीब, सबको आना चाहिए।
जंग में हार हो या जीत हों, सबको आजमाना चाहिए।।

कुछ करनें से पहले, ख़ुद अपनें दिल से बात ज़रूर करिए।
मालिक बनने से पहले साहिब, उम्दा नौकर ज़रूर बनिए।।

क्या होगा अंजाम इसका, परवाह ना रहें कभी तुम्हारा।
चल पड़ों बस उधर ही तुम, जिधर कहें तन्हा दिल तुम्हारा।।

जिन्दगी की मैदान ए जंग में, सबको याद रखना चाहिए।
जीत से भी ज्यादा हैं ज़रूरी, ख़ुद अनुभवी होना चाहिए।। #challangeno3
#collabwithtsom 👇
#the_speed_of_motivation 
 👉आज की हमारी तीसरी प्रतियोगिता में आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है !

👉collab करने से पहले हमारे नियम और शर्तें को एक बार पिन पोस्ट पर 📌जरूर पढ़ें !

👉8 lines के साथ collab कीजिए जो भी लिखे motivation लिए हुए होना चाहिए !
जिन्दगी का फ़लसफ़ा हैं अजीब, सबको आना चाहिए।
जंग में हार हो या जीत हों, सबको आजमाना चाहिए।।

कुछ करनें से पहले, ख़ुद अपनें दिल से बात ज़रूर करिए।
मालिक बनने से पहले साहिब, उम्दा नौकर ज़रूर बनिए।।

क्या होगा अंजाम इसका, परवाह ना रहें कभी तुम्हारा।
चल पड़ों बस उधर ही तुम, जिधर कहें तन्हा दिल तुम्हारा।।

जिन्दगी की मैदान ए जंग में, सबको याद रखना चाहिए।
जीत से भी ज्यादा हैं ज़रूरी, ख़ुद अनुभवी होना चाहिए।। #challangeno3
#collabwithtsom 👇
#the_speed_of_motivation 
 👉आज की हमारी तीसरी प्रतियोगिता में आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है !

👉collab करने से पहले हमारे नियम और शर्तें को एक बार पिन पोस्ट पर 📌जरूर पढ़ें !

👉8 lines के साथ collab कीजिए जो भी लिखे motivation लिए हुए होना चाहिए !