Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो इंतजार खिड़की पर वो प्यार का इजहार पलको पर वो अ

वो इंतजार खिड़की पर वो प्यार का इजहार पलको पर वो अंशु जो खुशी का संदेश दे जाते हैं 
ये मोहब्बत कितने सारे नए एहसास जगाती है...... 

छोटी सी कहानी ....(In the caption)
शीर्षक
प्यार का इजहार है इंतजार..... वो इंतजार खिड़की पर वो प्यार का इजहार पलको पर वो अंशु जो खुशी का संदेश दे जाते हैं 
ये मोहब्बत कितने सारे नए एहसास जगाती है...... 

मैं बैठी थी इंतजार में खिड़की पर वो आयेंगे जब तो उनसे दो बातें होंगी हर रोज का ये इंतजार और दिल का ये एतबार यही था मेरे प्यार करने का तरीका और यही था मेरे प्यार का इजहार ....उन्होंने आज मुझसे पूछा मुझे बताओ कितना प्यार है दिल में तुम्हारे मेरे लिए करो इजहार अपने इश्क का मुझसे ... अब हमे नही खबर थी प्यार बताया कैसे जाए ....ये तो एहसास है मन का इससे जताए कैसे जाए...हम तो ये मानते रहे है की इश्क निभाकर ही इश्क कितना है ये बताया जा सकता है उनकी शिकायत थी की इश्क कितना है तुम्हारा ये तुम लब्ज़ो में कहो ना ऐसा क्यों कहती हो की तुमसे नही बताया जा सकता है.....ये अजीब सी कश्मकश में हम रात भर ना सोए थे..... उन्हें नींद आगाई और हम उनकी मीठी नींद वाली मुस्कान में खोए थे ....अचानक कब आंख लगी पता ना चला जागे सुबह तो वो दफ्तर जा चुके थे ....एक संदेश मिला मुझे उनका लिखा हुआ की तुम सोई थी मुस्कुराते हुए इसलिए नहीं जगाया लगा मुझे की तुम मेरी सपनो में ही खोई थी ....इश्क कितना है तुम्हारा ये पता चला मुझे तब जब देखता हूं तुम्हे वो जब तुम पलके बिछाकर खिड़की पर मेरे इंतजार में हर शाम बैठी होती हो ....बता ना पाई तुम प्यार अपना जाता ना पाई तुम प्यार अपना ये मेरा सवाल और तुम्हारी कश्मकश देख मैं समझ गया था की कितनी है मोहब्बत तुम्हे इसलिए तो कल रात तुम भी ना सोई थी हमारी मुस्कान पर मुस्कुरा रही थी सायद तुम अपना इश्क तब बता रही थी हमारी खुशी में हमेशा हर वो दिन जब तुम ना चाहते हुए भी मुस्कुरा रही थी शुक्रिया उन सब दिनों का जब तुम बिना कुछ कहे भी मेरे लिए अपनी बेइंतहान मौहब्बत जाता रही थी अनकहे शब्दों से इश्क अपना निभा रही थी....


#yqlove #mywritingmywords  #triedsomethingnew #yqdidi #yqbaba #yqhindi #yqhindiwriters  #yostrowrimo
वो इंतजार खिड़की पर वो प्यार का इजहार पलको पर वो अंशु जो खुशी का संदेश दे जाते हैं 
ये मोहब्बत कितने सारे नए एहसास जगाती है...... 

छोटी सी कहानी ....(In the caption)
शीर्षक
प्यार का इजहार है इंतजार..... वो इंतजार खिड़की पर वो प्यार का इजहार पलको पर वो अंशु जो खुशी का संदेश दे जाते हैं 
ये मोहब्बत कितने सारे नए एहसास जगाती है...... 

मैं बैठी थी इंतजार में खिड़की पर वो आयेंगे जब तो उनसे दो बातें होंगी हर रोज का ये इंतजार और दिल का ये एतबार यही था मेरे प्यार करने का तरीका और यही था मेरे प्यार का इजहार ....उन्होंने आज मुझसे पूछा मुझे बताओ कितना प्यार है दिल में तुम्हारे मेरे लिए करो इजहार अपने इश्क का मुझसे ... अब हमे नही खबर थी प्यार बताया कैसे जाए ....ये तो एहसास है मन का इससे जताए कैसे जाए...हम तो ये मानते रहे है की इश्क निभाकर ही इश्क कितना है ये बताया जा सकता है उनकी शिकायत थी की इश्क कितना है तुम्हारा ये तुम लब्ज़ो में कहो ना ऐसा क्यों कहती हो की तुमसे नही बताया जा सकता है.....ये अजीब सी कश्मकश में हम रात भर ना सोए थे..... उन्हें नींद आगाई और हम उनकी मीठी नींद वाली मुस्कान में खोए थे ....अचानक कब आंख लगी पता ना चला जागे सुबह तो वो दफ्तर जा चुके थे ....एक संदेश मिला मुझे उनका लिखा हुआ की तुम सोई थी मुस्कुराते हुए इसलिए नहीं जगाया लगा मुझे की तुम मेरी सपनो में ही खोई थी ....इश्क कितना है तुम्हारा ये पता चला मुझे तब जब देखता हूं तुम्हे वो जब तुम पलके बिछाकर खिड़की पर मेरे इंतजार में हर शाम बैठी होती हो ....बता ना पाई तुम प्यार अपना जाता ना पाई तुम प्यार अपना ये मेरा सवाल और तुम्हारी कश्मकश देख मैं समझ गया था की कितनी है मोहब्बत तुम्हे इसलिए तो कल रात तुम भी ना सोई थी हमारी मुस्कान पर मुस्कुरा रही थी सायद तुम अपना इश्क तब बता रही थी हमारी खुशी में हमेशा हर वो दिन जब तुम ना चाहते हुए भी मुस्कुरा रही थी शुक्रिया उन सब दिनों का जब तुम बिना कुछ कहे भी मेरे लिए अपनी बेइंतहान मौहब्बत जाता रही थी अनकहे शब्दों से इश्क अपना निभा रही थी....


#yqlove #mywritingmywords  #triedsomethingnew #yqdidi #yqbaba #yqhindi #yqhindiwriters  #yostrowrimo
seemasharma7192

Seema Sharma

New Creator