जब हमने उसे रोका तो बिफ़र गया ! वह हमसे बोला कि तेरा क्या जाता है। दर्द और इश्क़ का बड़ा गहरा नाता है। नवाज़िश दिल करे नाम मेरा आता है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "नवाज़िश" "navaazish" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है कृपा, मेहरबानी, दया एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है courtesy, politeness. अब तक आप अपनी रचनाओं में कृपा, दया शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द नवाज़िश का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- आह! कल तक वो नवाज़िश! आज इतनी बे-रुख़ी कुछ तो निस्बत चाहिए अंजाम को आगाज़ से