Nojoto: Largest Storytelling Platform

शादी के 3 साल बाद वो अपने पति के साथ मायके जा रही

शादी के 3 साल बाद वो अपने पति के साथ मायके जा रही थी।रास्ते में Movie देखकर और भरपेट pizza खाने के बाद शाम को जब घर पहुँचे तब बूढ़ी माँ ने दामाद से पूछा 'बेटा,इतना वक्त कैसे लगा,Traffic था या मेरी बेटी ने तैयार होने में समय लिया?मैं दोपहर से दोनों के साथ खाना खाने के लिये राह देख रही थी।' यह सुनते ही बेटी ने आत्मग्लानि से अपनी नज़रें छुपा ली।फिर बात को सँभालते हुये दामाद ने झूठ कहा-'माँ रास्ते में एक काम था उसकी वजह से हमें लेट हो गया। आप लाइये खाना,बड़ी जोर की भूख लगी है।' इस वाकये से एक झूठ ने शादी के बाद बेटी को पराया होने से बचा लिया। #lie #WordBiteLie
#yqbaba #yqdidi #yqtales
शादी के 3 साल बाद वो अपने पति के साथ मायके जा रही थी।रास्ते में Movie देखकर और भरपेट pizza खाने के बाद शाम को जब घर पहुँचे तब बूढ़ी माँ ने दामाद से पूछा 'बेटा,इतना वक्त कैसे लगा,Traffic था या मेरी बेटी ने तैयार होने में समय लिया?मैं दोपहर से दोनों के साथ खाना खाने के लिये राह देख रही थी।' यह सुनते ही बेटी ने आत्मग्लानि से अपनी नज़रें छुपा ली।फिर बात को सँभालते हुये दामाद ने झूठ कहा-'माँ रास्ते में एक काम था उसकी वजह से हमें लेट हो गया। आप लाइये खाना,बड़ी जोर की भूख लगी है।' इस वाकये से एक झूठ ने शादी के बाद बेटी को पराया होने से बचा लिया। #lie #WordBiteLie
#yqbaba #yqdidi #yqtales