Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिन लोगो ने मुझे था पाला पोसा लाड प्यार दूलाल से र

जिन लोगो ने मुझे था पाला पोसा
लाड प्यार दूलाल से रखा घर में 

अाज उन सबने ही मिलकर देखो
 कर दिया बिलकुल पराया हमे

वो जिस पर अपनी जान थे देते 
अाज उन सबको ही मैं जान गई

पराई हो तुम हर पल सब कहते 
उनका ये कहना भी मैं मान गई

 बेटी की खुशियों की खातिर डोली
उसकी उठवा कर विदा कर दिया

लेकिन वो मायके का हँसना गाना
उससे ये सब कुछ छिन सा ही गया 

करके अपनी उस प्यारी बेटी को 
विदा दुआए सब मिलकर देते है

हर पल खुश रहना मेरी गुड्डिया रानी
सब ऐसा अपने ही मुँह से कहते है

कैसे बताऊं उन सबको में कि मेरी
ख़ुशी तो सिर्फ तुम सब में ही थी

लेकिन ये दुनिया की रिति भी देखो
 यहाँ कैसे हर एक बेटी विदा हुई!!

बात-बात पर जो रोती और गाती
आगे सब कुछ सहन कर जाती है 

सिर्फ अपने माँ-बाप की खातिर 
हमेशा बड़े- बड़े कष्ट उठती है

बेटी वो अपना हर फर्ज निभाती
सिर्फ माँ -बाप की लाज बचाती है

बेटियॉ देखो एक कुल का ही नहीं 
वो दो- दो कुलो का मान कहलाती


                   संजना जैन दो कुलो का मान
जिन लोगो ने मुझे था पाला पोसा
लाड प्यार दूलाल से रखा घर में 

अाज उन सबने ही मिलकर देखो
 कर दिया बिलकुल पराया हमे

वो जिस पर अपनी जान थे देते 
अाज उन सबको ही मैं जान गई

पराई हो तुम हर पल सब कहते 
उनका ये कहना भी मैं मान गई

 बेटी की खुशियों की खातिर डोली
उसकी उठवा कर विदा कर दिया

लेकिन वो मायके का हँसना गाना
उससे ये सब कुछ छिन सा ही गया 

करके अपनी उस प्यारी बेटी को 
विदा दुआए सब मिलकर देते है

हर पल खुश रहना मेरी गुड्डिया रानी
सब ऐसा अपने ही मुँह से कहते है

कैसे बताऊं उन सबको में कि मेरी
ख़ुशी तो सिर्फ तुम सब में ही थी

लेकिन ये दुनिया की रिति भी देखो
 यहाँ कैसे हर एक बेटी विदा हुई!!

बात-बात पर जो रोती और गाती
आगे सब कुछ सहन कर जाती है 

सिर्फ अपने माँ-बाप की खातिर 
हमेशा बड़े- बड़े कष्ट उठती है

बेटी वो अपना हर फर्ज निभाती
सिर्फ माँ -बाप की लाज बचाती है

बेटियॉ देखो एक कुल का ही नहीं 
वो दो- दो कुलो का मान कहलाती


                   संजना जैन दो कुलो का मान
sanjanajain5643

Sanjana jain

New Creator