चुप रहना..कुछ मत बोलना..वो बड़े है तुमसे..वो तेरी ससुराल है..वो कुछ भी बोले..तुम चुप रहना.. चुप रहना..वो तेरा पति है..वो कुछ कहें.. तुम चुप रहना, आख़िर तुम अकेली जी पवोगी क्या?..उनके बिना..चुप रहना ..वो कुछ भी मांगे देदेना..तेरी मर्ज़ी कहा से कुछ बी मचलेगा ..वो पति है तुम्हारा..तुम पर हाक़ बनता है उसका..चुप रहना ..वो कुछ बी करे तेरे साथ..आखिर पति तो सक्षद परमेश्वर होता है..चुप रहना..वो तेरी मा बाबा को कुछ बी बोले..तुम उल्टा जवाब मत देना..ऐसा उल्टा जवाब देने से परवरिश पर सवाल उठेगा..तुम चुप रहना..आखिर कब तक एक महिला चुप बैठे ..ये समझ तो अब बदलेगा नहीं..बदलना है सिर्फ तुमको..अगर तेरे साथ कुछ गलत हो रहा हैं तो..आवाज़ उठा..अपने आप पर अब जुल्म होने ना दे..चाहे ये दुनिया कुछ बी कहें..अपने आप का रक्षा करना तेरी ही ज़िम्मेदारी हैं. #againstdomestucviolence #awazuthao #selfcourage #createafortune #createyourowndestiny