Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो अपनी माँ के राजदुलारे हो तो .. भारत माँ के भी ल

जो अपनी माँ के राजदुलारे हो तो ..
भारत माँ के भी लाल हो तुम.
हिंदू हो या हो मुस्लिम..
या हो सिख या ईसाई..
जब तक आपस में ना  मिलजुल कर रहोगे 
जैसे रहते भाई-भाई..
तब तक भारत माँ खून के आँसू रोएगी .. 
अपने बेटों को आपस में करते देख लड़ाई.. 
जो अपनी माँ के लाल हो तुम..
तो उसके दूध की लाज रख लो .. 
मातृदिवस पर बैर भाव भुलाकर .. 
अपनी माता के लाल की रक्षा कर लो ... 
अपनी-अपनी  माता के सँग में.. 
भारत माता को भी हैप्पी कर दो !! 
भारत माता को भी हैप्पी कर दो!!
💐💐Happy mother's day💐💐
लेखिका प्रतिभा द्विवेदी उर्फ मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश ( 10 मई 2020 )
मेरी यह रचना पूर्णता स्वरचित मौलिक व प्रमाणिक है सर्वाधिकार सुरक्षित हैं इसके व्यवसायिक उपयोग करने के लिए लेखिका की लिखित अनुमति अनिवार्य है धन्यवाद 🙏 #प्रतिभाउवाच #मातृदिवस #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचित#मेराविचार #नोजोटो Miss Chandni (Sakshi). pooja yadav Priti Dwivedi Eisha mahi Shraddha Parmar
जो अपनी माँ के राजदुलारे हो तो ..
भारत माँ के भी लाल हो तुम.
हिंदू हो या हो मुस्लिम..
या हो सिख या ईसाई..
जब तक आपस में ना  मिलजुल कर रहोगे 
जैसे रहते भाई-भाई..
तब तक भारत माँ खून के आँसू रोएगी .. 
अपने बेटों को आपस में करते देख लड़ाई.. 
जो अपनी माँ के लाल हो तुम..
तो उसके दूध की लाज रख लो .. 
मातृदिवस पर बैर भाव भुलाकर .. 
अपनी माता के लाल की रक्षा कर लो ... 
अपनी-अपनी  माता के सँग में.. 
भारत माता को भी हैप्पी कर दो !! 
भारत माता को भी हैप्पी कर दो!!
💐💐Happy mother's day💐💐
लेखिका प्रतिभा द्विवेदी उर्फ मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश ( 10 मई 2020 )
मेरी यह रचना पूर्णता स्वरचित मौलिक व प्रमाणिक है सर्वाधिकार सुरक्षित हैं इसके व्यवसायिक उपयोग करने के लिए लेखिका की लिखित अनुमति अनिवार्य है धन्यवाद 🙏 #प्रतिभाउवाच #मातृदिवस #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचित#मेराविचार #नोजोटो Miss Chandni (Sakshi). pooja yadav Priti Dwivedi Eisha mahi Shraddha Parmar