Nojoto: Largest Storytelling Platform

रोते रोते प्यार से आई रानी बिटिया तुम्हारे दामन मे

रोते रोते प्यार से आई
रानी बिटिया तुम्हारे दामन में
परिवार में छाई है खुशियाँ
सौभाग्य आया घर आंगन में
बिटिया का जन्म हुआ है
उत्सव तो हमें मनाना है
इक पुत्री के जन्म का अर्थ
लक्ष्मी का घर में आना है
पूर्व जन्म के कर्मो से
मिली तुम्हे देवी की मूरत
प्रेम देना उसकी सीरत
बेटी है ऐश्वर्य की सूरत
बेटी के जन्म पर शुभकामनाएं

©K.S.P.G.PANWAR #yogaday #well com baby  #sarpanch sab

#yogaday #well com baby #sarpanch sab

333 Views