जकड़ लेती है कोई बात, तब टूट जाते हैं,दिल के सारे ख्वाब, उसकी मायूषी ही तो परेशानी का सबब है मेरे लिए, आखिर है वो क्यों इतना बेनक़ाब…? बिगड़ी चाल तुम्हारी है,मेरी नहीं, शक मत करो,मैंने नहीं पी शराब। जिसको उम्रभर हिसाब देता रहा, उन्होंने मेरे एक भी प्रश्न का नहीं दिया ज़वाब #aaleshquote #dilkibaten