Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ट्रेन की खिड़की से आँसू गिर रहे थे, बीते वाद

White ट्रेन की खिड़की से आँसू गिर रहे थे,
बीते वादों के टुकड़े बिखर रहे थे।
वो लड़की खामोश थी, दर्द कह न पाई,
नज़रें झुकी थीं, पर आँखें सब सुनाई।
लड़का बस दूर खड़ा देखता रह गया,
दिल रोया बहुत, पर कुछ कह न सका।
स्टेशन पीछे छूटता चला गया,
एक प्यार था, जो रूठता चला गया।
अब सिर्फ धुंधली यादें साथ रह गईं,
वो ट्रेन चली गई… और मोहब्बत वहीं रह गई…
😞🥺🥀

©sanatani vikram ji #Sad_Status धुंधली यादें साथ रह गईं😞🥺🥀
White ट्रेन की खिड़की से आँसू गिर रहे थे,
बीते वादों के टुकड़े बिखर रहे थे।
वो लड़की खामोश थी, दर्द कह न पाई,
नज़रें झुकी थीं, पर आँखें सब सुनाई।
लड़का बस दूर खड़ा देखता रह गया,
दिल रोया बहुत, पर कुछ कह न सका।
स्टेशन पीछे छूटता चला गया,
एक प्यार था, जो रूठता चला गया।
अब सिर्फ धुंधली यादें साथ रह गईं,
वो ट्रेन चली गई… और मोहब्बत वहीं रह गई…
😞🥺🥀

©sanatani vikram ji #Sad_Status धुंधली यादें साथ रह गईं😞🥺🥀