Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने सीख लिया है उन दर्द के तूफानों से भी सीख लि

मैंने सीख लिया है

उन दर्द के तूफानों से भी सीख लिया है मैने अब लड़ना, 
उन शांत सी सूनी राहों में भी सीख लिया है मैने अब चलना। 
तन्हा भरी उन रातों में भी सीख लिया है मैने चैन से सोना,
चले गए जो छोड़ के उनके बिना भी सीख लिया है मैने जीना। 
सच्चाई कि इन राहों में भी अब सीख लिया है मैने तपना, 
बेमतलब की यारियों से भी अब सीख लिया है मैने बिछड़ना। 
जिंदगी के इस सफर में अकेले भी सीख लिया है मैने चलना, 
अपना मासूम चेहरा देखकर अब सीख लिया है मैने भी हंसना।

©Manish Singh #Poetry  #lovequotes #inspirationalquotes  #writerthoughts
मैंने सीख लिया है

उन दर्द के तूफानों से भी सीख लिया है मैने अब लड़ना, 
उन शांत सी सूनी राहों में भी सीख लिया है मैने अब चलना। 
तन्हा भरी उन रातों में भी सीख लिया है मैने चैन से सोना,
चले गए जो छोड़ के उनके बिना भी सीख लिया है मैने जीना। 
सच्चाई कि इन राहों में भी अब सीख लिया है मैने तपना, 
बेमतलब की यारियों से भी अब सीख लिया है मैने बिछड़ना। 
जिंदगी के इस सफर में अकेले भी सीख लिया है मैने चलना, 
अपना मासूम चेहरा देखकर अब सीख लिया है मैने भी हंसना।

©Manish Singh #Poetry  #lovequotes #inspirationalquotes  #writerthoughts
manishsingh1324

Manish Singh

New Creator